
अभी कुछ दिनों पहले ही 47 वर्षीय सुंदर पिचाई को गूगल की पैतृक कंपनी अल्फाबेट का सीईओ नियुक्त किया गया था। अब कंपनी ने उनके नए वेतनमान की घोषणा भी कर दी है। उन्हें वर्ष 2020 से सालाना करीब ₹14 करोड़ का वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्हें ₹1,707 करोड़ के स्टॉक पैकेज के साथ-साथ ₹640 करोड़ के स्टॉक यूनिट भी मिल सकते हैं।