दिल्ली में मुफ्त इंटरनेट

दिल्ली में मुफ्त इंटरनेट सुविधा देने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 109 हॉटस्पॉटों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली दुनिया में ऐसा पहला शहर बन गया है, जहाँ सरकार की तरफ से पूरे शहर को मुफ्त इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। इसके बाद अब हर हफ्ते दिल्ली में 500 हॉटस्पॉट्स लगेंगे। इस वाई-फाई की स्पीड़ 50-200 एमबीपीएस की होगी।