भारत ने जीता मैच

भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का दूसरा मैच बुधवार को विशाखापट्नम में खेला गया। इसमें भारत ने 107 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 387 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 280 रनों पर ही ढेर हो गई। रोहित शर्मा को मैन ऑफ दि मैच का खिताब मिला। इस तरह तीन मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर पहुँच गई हैं।