
भारत में तो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध चल ही रहा है, लेकिन इसकी चिंगारी अब देश के बाहर भी फैल रही है। इसी क्रम में बुधवार को ब्रिटेन में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। भारतीय मूल के लोगों और छात्रों ने भारतीय उच्चायोग के सामने नारेबाजी कर के प्रदर्शन किया।