चेतन भगत ने सरकार को घेरा

देश के मशहूर लेखक चेतन भगत ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कड़ी आलोचना की है। चेतन ने ट्वीट के जरिए कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को संकट में डाल दिया है। देश में रोजगार के अवसर लगातार कम होते जा रहे हैं। देश के कई क्षेत्रों में इंटरनेट ठप पड़ा है और पुलिस बिना किसी की इजाजत के शिक्षण संस्थानों में घुसती जा रही है। मोदी सरकार लगातार ऐसे कई फैसले ले रही है, जिसमें सिर्फ कुछ ही लोग उनकी हाँ में हाँ मिला रहे हैं। इसके अलावा देश की जनता पर इसका क्या असली असर हो रहा है, इसे कोई नहीं देख रहा। देश का युवा वर्ग बेहद गुस्से में है, उनके साथ कुछ गलत न करें।