
दिल्ली की सर्दी ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड़ तोड़ दिए हैं। सोमवार को दिल्ली का तापमान इतना कम हो गया कि लोगों के लिए अपने जेबों से हाथ बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री तक आ गया, जो पिछले 16 सालों में सबसे कम रहा। दूसरी तरफ उत्तर भारत के कई पहाड़ी इलाकों में तापमान दिल्ली के मुकाबले अधिक रहा, जिनमें देहरादून, सोलन और कुल्लू शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा।