दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बड़ी ठंड

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी अभी भी जारी है। दिल्ली में आज सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। साथ ही सर्द हवाएँ भी चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में एक हफ्ते तक सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा। इस बीच उत्तराखंड में चार दिनों का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। बारिश और बर्फबारी का प्रभाव जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में भी देखने को भी मिल रहा है।