
देश के नामी विश्वविद्यालय जामिया मिलिया इस्लामिया में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को हालात काफी खराब हो गए। इस समय वहाँ परीक्षाएँ चल रही हैं, जिनका छात्रों ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। आज जामिया के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षाओं को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। नई तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। वहीं, अब विश्वविद्यालय सर्दियों की छुट्टियों के बाद 6 जनवरी 2020 को खुलेगा।