सैमसंग मोबाईल अब सस्ते दामों पर

आजकल सैमसंग गैलेक्सी A50s और A70s मोबाईलों पर भारी छूट दी जा रही है। साउथ कोरयन कंपनी इन मोबाईलों पर 3 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। यह लाभ केवल ऑफलाइन स्टोर्स पर ही उपलब्ध है और इसे 13 से 31 दिसंबर के बीच लिया जा सकता है। गैलेक्सी A50s पर 2,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसी तरह गैलेक्सी A70s पर 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।