गुजरात दंगों में मोदी आरोप मुक्त

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2002 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए आरोप लगा था कि उन्होंने दंगा करने वालों को उकसाया था। इस मामले की जाँच करने वाले नानावती-मेहता आयोग ने तत्कालीन मोदी सरकार को पूर्ण रूप से आरोप मुक्त कर दिया है। गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के निकट साबरमती एक्सप्रेस रेल की दो बोगियों को हमलावरों ने जला दिया था, जिसमें करीब 60 लोग मारे गए थे। इस हादसे के बाद दंगे भड़क उठे थे, जिसमें तकरीबन 1000 लोगों की मौत हो गई थी।