सबसे युवा महिला प्रधानमंत्री

दुनिया भर में महिलाएँ अपना नाम कमा रही हैं। ऐसी ही एक महिला सामने आई हैं, जो अपने काम के बलबूते से देश के उच्च पद पर पहुँची हैं। सना मरीन दुनिया में सबसे कम आयु यानी कि 34 वर्ष की उम्र में फिनलैंड देश की प्रधानमंत्री बन गई हैं। इसके अलावा उनके मंत्रिमंडल में ज्यादातर बड़े पदों पर महिलाएँ ही हैं, जिनमें वित्त मंत्रालय, गृह मंत्रालय आदि शामिल हैं। सना मरीन दुनिया की सबसे युवा राष्ट्र प्रमुख भी बन गई हैं। सना की 22 महीने की एक बेटी भी है।