भर्ती प्रक्रिया अब एक जैसी

देश में आयोजित होने वाली सभी बड़ी सरकारी परीक्षाओं का प्रारूप अब एक जैसा होगा। इनमें केंद्रीय लोक सेवा अयोग, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे और बैंकिंग जैसी परीक्षाएँ अब एक समय पर एक ही जगह होंगी। इसके तहत ग्रुप-बी,सी और डी के लिए एक ही परीक्षा होगी। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) ने सोमवार को इस प्रस्तावित परीक्षा का औपचारिक ड्राफ्ट जारी किया। साथ ही मेडिकल-इंजीनियरिंग की तर्ज पर साल में एक परीक्षा होगी जिसके बाद अलग-अलग ग्रेड के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा।