वीवो का नया स्मार्टफोन

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तेजी से अपनी जगह बना चुकी चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने आज एक नया स्मार्टफोन उतारा है। इस नए वीवो यू20 को आज से अमेजॉन और वीवो की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसकी दो श्रेणियों 4 जीबी और 6 जीबी की कीमत क्रमश: ₹10,990 और ₹11,990 रखी गई है। इसमें 675 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन और 5000 एमएच की बैटरी दी गई है। फोन में 6.53 इंच एफएचडी प्लस की डिसप्ले है। वहीं, इसमें 16 एमपी का सेल्फी कैमरा और एक एआई ट्रिपल कैमरा भी है।