
आज आए कर्नाटक उपचुनावों के नतीजे में भाजपा को भारी जीत हासिल हुई है। 15 में से 12 सीटें जीतकर उसने अन्य दलों को काफी पीछे छोड़ दिया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चुनावों में मिली हार को स्वीकार करते हुए विधायक दल के नेता पद से अपना त्यागपत्र दे दिया है। उपचुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसमें उसे केवल 2 सीटें ही मिली है।