
कांग्रेस की दिग्गज नेता और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी आज 73 वर्ष की हो गई हैं। उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई अन्य नेताओं ने भी उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। वहीं, देश में महिलाओं के खिलाफ हो रही जघन्य घटनाओं के चलते सोनिया गाँधी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।