
महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार है। एनसीपी के ही नेता अजित पवार पिछले कुछ समय से सिंचाई घोटाले में आरोपी हैं। महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इस घोटाले की जाँच कर रहा है। अब इस जाँच की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें अजित पवार को क्लीन चिट दे दी गई है। इस खबर से अजित सहित एनसीपी नेताओं में खुशी की लहर है। महाराष्ट्र सरकार ने भी राहत की साँस ली है।