विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देने जा रहे हैं। 16 दिसंबर से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 100 हॉट स्पॉट काम करने लगेंगे। इसके बाद हर हफ्ते पाँच-पाँच सौ हॉट स्पॉट लगाए जाएँगे। उन्होंने कहा की 6 मास में पूरे दिल्ली में 11,000 हॉट स्पॉट लगाने के बाद एक साथ 22 लाख लोग वाई-फाई का उपयोग कर सकेंगे।