बीएसएनएल-एमटीएनएल में वीआरएस खत्म  

भारत सरकार के दो बड़े दूरसंचार उपक्रम भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) मंगलवार को खत्म हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों उपक्रमों में 92 हजार से अधिक वीआरएस के आवेदन आए है, जिनमें से बीएसएनएल के 78,300 और एमटीएनएल के 14,378 हैं। वीआरएस आवेदन देने की अंतिम तारीख 3 दिसंबर थी। इस योजना से सरकार को इन दोनों उपक्रमों में होने वाले नुकसान की भरपाई होने की उम्मीद है।