
आज भारतीय नौसेना दिवस है। इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने नौसेना को शुभकामनाएँ दी हैं। 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान 4 दिसंबर को ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ के दौरान भारतीय नौसेना ने पीएनएस खैबर सहित चार पाकिस्तानी जहाजों को नष्ट कर दिया था। इसी उपलब्धि के उपलक्ष्य में हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है।