तैनात होंगे स्वदेशी पोत

देश में शीघ्र ही स्वदेशी विमानवाहक पोतों की तैनाती की जाएगी जो मिग विमानों से लैस होंगे। नौ सेना प्रमुख ऐडमिरल करमबीर सिंह ने बताया कि 2022 में पहला ऐसा पोत आ जाएगा और धीरे-धीरे इसकी संख्या को तीन किया जाएगा। स्वदेशी पोतों के आने से भारत इस क्षेत्र में स्वनिर्भर हो जाएगा।