
अयोध्या विवादित भूमि फैसले को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी ने उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि विवादित भूमि रामलला को देने और मस्जिद के लिए दूसरी जगह जमीन देने के न्यायिक फैसले में कुछ कमियाँ है। उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले में पूर्ण न्याय नहीं हुआ।