
हैदराबाद गैंगरेप-हत्या मामला सोमवार को संसद में भी गूंजा और दोनों सदनों में इस पर जमकर हंगामा हुआ। देश भर के लोगों के साथ सांसदों ने भी इस भयावह अपराध में शामिल दोषियों को सख्त सजा देने की माँग उठाई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर कहा कि ऐसी अपराधों को रोकने के लिए और दोषियों को कठोरतम सजा देने के लिए सरकार कानून मंत्रालय और अन्य विभागों के साथ विचार कर रही है। सरकार मौजूदा कानून में संशोधन करके उसे और कड़ा बनाने के लिए तैयार है।