भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (दादा) के नेतृत्व वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को अपने पदाधिकारियों के कार्यकाल की सीमा में ढिलाई देने को स्वीकृति दे दी। बीसीसीआई की आयोजित 88वीं वार्षिक आम बैठक में यह फैसला लिया गया। है। अब इसे उच्चतम न्यायालय के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। इससे बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली के 9 महीने का कार्यकाल बढ़ने की संभावना है। गांगुली ने 23 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला था। यदि उच्चतम न्यायालय की स्वीकृति मिल जाती है तो वह 2024 तक पद पर बने रहेंगे।