
भारत की सबसे बड़ी डिजीटल भुगतान वाली कंपनी ‘पेटीएम’ की पैतृक कंपनी ‘वन97 कम्युनिकेशंस’ को भारी नुकसान हुआ है। पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में हुआ 165% का घाटा बढ़कर ₹3,960 करोड़ तक जा पहुँचा है। वही, वन97 को इससे पहले के वित्त वर्ष में ₹1,491.23 करोड़ का घाटा हुआ था। दूसरी ओर कंपनी का खर्च 54% बढ़कर ₹7,254.80 करोड़ को पार कर गया। इस तरह कंपनी लगातार संकटों में घिरती जा रही है।