मलयालम के प्रसिद्ध कवि और लेखक ‘अक्कितम अच्युतन नंबूथिरि’ को 2019 का भारत का सर्वोच्च साहित्य ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया जाएगा। 93 वर्षीय गाँधीवादी लेखक ने कई मशहूर कविताएँ, नाटक तथा सैंकड़ों लघु कहानियाँ और निबंध भी लिखे हैं। इरूपथम नोट्टार्दिते इतिहासम कविता मलयालम के आधुनिक इतिहास में उनकी पहली रचना है।