लद्दाख में LA नंबर की गाड़ियाँ

जम्मू-कश्मीर से अलग होने के बाद अब लद्दाख एक अलग केंद्रशासित प्रदेश बन गया है। जम्मू-कश्मीर में JK नंबर की गाड़ियाँ चलती हैं। अब जब लद्दाख जम्मू-कश्मीर से अलग हो गया है, तो सरकार ने वहाँ के लिए अलग नंबर देने का  फैसला किया है। अब लद्दाख में LA नंबर की गाड़ियाँ चलेंगी।