
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मांग की कि केंद्र को अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 से पहले अनाधिकृत कॉलोनियों के सभी निवासियों को आवास रजिस्ट्रीकरण पत्र देना चाहिए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक देख भाजपा भी कच्ची कालोनियों में गई, जहाँ लोगों ने आम आदमी पार्टी के काम गिनाने शुरू कर दिए। इसके बाद केंद्र सरकार कच्ची कालोनियों को पक्का करने का बिल संसद में पेश करने को मजबूर हो गई। लेकिन अब फिर से जनता के साथ धोखा करने की तैयारी है। 100 लोगों को रजिस्ट्री देकर अन्य लोगों को चुनाव बाद रजिस्ट्री देने की बात हो रही है।