
आज के दौर में छोटे-छोटे बच्चे भी स्मार्टफोन का उपयोग करने लगे हैं, जो उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ जैसा है। पूरे दिन यानी कि चौबीस घंटे में एक साल या इससे अधिक के बच्चे लगभग एक घंटा और तीन साल तक के बच्चे लगभग ढाई घंटे से अधिक का समय स्मार्टफोन पर बिताते हैं। एक शोध के अनुसार, अब बच्चों में यह आदतें पहले के मुकाबले छोटी उम्र में शुरू हो रही हैं। विशेषज्ञों ने 18 महीने से कम उम्र के बच्चों को डिजिटल मीडिया एक्सपोज़र से बचाने की सिफारिश की है। इसके साथ ही 18 से 24 महीने के बच्चों को धीरे-धीरे स्मार्टफोन दिखाने की सिफारिश की है तथा 2 से 5 साल की आयु के बच्चों के लिए दिन में एक घंटे की सिफारिश की है।