सीबीआईसी के सहायक कमिश्नर निलंबित

मंगलवार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं उत्पाद शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के सहायक कमिश्नर दीपक पंडित को आय से अधिक संपत्ति रखने पर निलंबित कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, उन पर अपने दो बेटों की शादी में अत्यधिक खर्च करने के अलावा मुंबई के जाने-माने इलाकों में महँगी संपत्तियाँ होने का आरोप लगा है।