भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी 29 वर्ष की साइना नेहवाल, आज से शुरू हो रहे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट से आखिरी क्षणों में हट गईं। इससे पहले रविवार को भी उन्होंने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) से अपना नाम वापिस ले लिया था। सायना के बाद किदांबी श्रीकांत ने भी पीबीएल के पाँचवें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया। हालाँकि वह सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलेंगे, जो आज से शुरू हो रहा है।