महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने-अपने पदों से इस्तीफे दे दिए हैं। यह सब उच्चतम न्यायालय के फ्लोर टेस्ट के आदेश का नतीजा है, जिसे कल शाम 5 बजे से पहले पूरा किया जाना है। इसी के मद्देनज़र इन दोनों ने अपने इस्तीफे दिए हैं। ये पूरे 4 दिन भी अपने पद नहीं संभाल सके।