डेविस कप में हो सकती है भारत-क्रोएशिया भिडंत

भारतीय डेविस कप टीम अपने आगामी मुकाबले में अगर पाकिस्तान को हरा देती है, तो उसे विश्व क्वालीफायर्स ग्रुप के मुकाबले के लिए अगले साल मार्च 2020 में क्रोएशिया से भिड़ना पड़ सकता है। रविवार को निकाले गये ड्रा के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के विजेता का सामना 2018 के चैम्पियन क्रोएशिया से होगा। यह क्वालीफायर मुकाबला 6-7 मार्च को खेला जाएगा। इस महीने की 29-30 तारीख को भारतीय टीम कजाखस्तान की राजधानी नूर सुल्तान में पाकिस्तान से भिड़ेगी।