
महाराष्ट्र सरकार की तरफ से उच्चतम न्यायालय में पेश हुए पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि सरकार का काम बहुमत साबित करना जरूर है, लेकिन कब साबित करना है, यह न्यायालय तय नहीं कर सकता। इसका निर्धारण राज्यपाल करेंगे। सबसे पहले विधानसभा का अध्यक्ष चुना जाएगा, उसके बाद सरकार को बहुमत साबित करना होगा।