
देश से फरार हो चुके स्वयं भू बाबा नित्यानंद की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उसके आश्रम से बचाई गई 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने नित्यानंद के बारे में कहा है कि आश्रम में भारी मेकअप तथा गहने पहनकर वीड़ियो बनाने पड़ते थे। साथ ही ‘आध्यात्मिक क्रिया’ के नाम पर मुझे दो महीने तक कमरे में बंद रखा गया था। वहीं, लड़की के पिता ने नित्यानंद पर अपनी बेटियों को आश्रम में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है।