आज सुबह महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस को राज्य के मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा, “परिणाम दिन से लेकर आज तक कोई भी पार्टी सरकार बनाने में सक्षम नहीं थी…सरकार बनाने के लिए भाजपा और राकांपा ने हाथ मिलाया है।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नई सरकार को शुभकामनाएँ दी।