इन उपायों से बनाएँ बालों को काला

आजकल के युवाओं में एक समस्या बहुत ही बढ़ रही है, वो है सिर के बालों का जल्दी सफेद होना। हम बताएँगे कि कैसे इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। आलू के छिलके बालों का रंग बरकरार रखने में मददगार हैं। एक आलू को दो कप पानी में डालकर 10 मिनट तक अच्छी तरह उबालें। फिर ठंडा होने के बाद उसे बालों में लगाएं और आधे घंटे तक उसे ऐसे ही रहने दें। थोड़ी देर बाद साफ पानी से सिर को धो लें। कॉफी भी बालों का मजबूत और चमकदार बनाए रखने में कारगर साबित होती है। कॉफी के पाउडर को पानी में मिलाकर उसे गर्म करें। ठंडा होने पर उसे सिर पर लगाएँ और फिर 45 मिनट बाद सिर को धो लें। देसी घी भी सफेद बालों की समस्या को दूर कर सकता है। आप घी को गर्म करके तेल की तरह सिर पर लगाएँ और एक घंटे बाद बालों को धोएँ। तो यह है कुछ साधारण उपाए, जिससे आप आसानी से अपने बालों में बढ़ती सफेदी को रोक सकते हैं।