
महाराष्ट्र में पिछले काफी दिनों से चल रहे सियासी संकट के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने राज्य में सरकार गठन के लिए हामी भर दी है। सूत्रों के अनुसार, शिवसेना और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे तथा कांग्रेस को उप-मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलेगा। वहीं, मंत्रिमंडल में शिवसेना के 16, एनसीपी 15 और कांग्रेस के 12 मंत्री शामिल होंगे।