शिवसेना की नई पेशकश   

महाराष्ट्र में किसकी सरकार और कब बनेगी यह अभी तक पहेली ही बनी हुई है। वहीं, सोमवार को शिवसेना नेता रामदास अठावले ने अपने ही नेता संजय राउत को सरकार बनाने का एक सुझाव दिया है, जिसके अनुसार राज्य में 3 साल भाजपा और 2 साल के लिए शिवसेना का मुख्यमंत्री हो सकता है। इस पर संजय राउत ने पूछा कि अगर भाजपा इस सुझाव पर राजी होती है तो शिवसेना फिर विचार कर सकती है। अठावले ने कहा कि वह भाजपा से इस मसले पर बातचीत करेंगे। अब देखना यह होगा कि भाजपा शिवसेना के इस नए सुझाव पर क्या प्रतिक्रिया देती है।