
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि सरकार ने 28 सरकारी उपक्रमों में योजनाबद्ध तरीके से विनिवेश की मंजूरी दे दी है। अगले वित्त वर्ष में इस योजना को कार्यान्वित किया जा सकता है। इनमें कई बड़ी सरकारी उपक्रम जैसे एयर इंडिया तथा बीपीसीएल भी शामिल हैं।