
देश इस समय आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। ऐसे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सरकार की योजना मार्च 2020 तक सरकारी विमानन कंपनी ‘एयर इंडिया’ और देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी ‘भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड़’ (बीपीसीएल) को बेचने की है। बता दें कि दोनों ही कंपनियाँ इस समय घाटे में चल रही हैं। इन दोनों कंपनियों को बेचने से सरकारी कंपनियों के विनिवेश में मदद मिलेगी।