
यह तस्वीर गुमराह करने वाली है। इस तस्वीर में यह गलत बताया गया कि दिख रहा सैनिक इजरायली प्रधानमंत्री का बेटा है, जो अपने पिता को सलामी दे रहा है। जबकि असलियत में यह जवान एक साधारण इजरायली सैनिक है, न कि वहाँ के प्रधानमंत्री का बेटा। यह पोस्ट फेसबुक के पेज ‘Tellgu’ ने साझा की है। यह गिलाड नाम का एक सैनिक है, जिसे कट्टरपंथी संगठन हमास ने 25 जून 2006 से अपनी कैद में रखा हुआ था और वह 18 अक्टूबर 2011 को इजरायल वापस लौटा आया।