खास रेलगाड़ीयों में भोजन हुआ महँगा

करोड़ों लोग रोजाना भारतीय रेल से सफर करते हैं। कुछ यात्री आम रेलगाड़ी में सफर करते हैं, तो कुछ खास में जैसे शताब्दी, राजधानी और दुरंतो रेल। अब सरकार ने इन खास गाड़ियों में मिलने वाले भोजन के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। सरकार के इस नए आदेश के अनुसार, रेल की वातानुकूलित प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणियों में इस नियम को लागू किया जाएगा। इसके साथ रेलवे ने अब इन गाड़ियों में क्षेत्रीय जायके वाला नाश्ता परोसने की भी शुरुआत करने का फैसला किया है।