एचडीएफसी बना देश का सबसे मूल्यवान बैंक

एचडीएफसी बैंक का बाज़ार पूँजीवाद पहली बार बीएसई पर ₹7 लाख करोड़ पहुँच गया। एचडीएफसी बैंक शुक्रवार को इस आँकड़े तक पहुँचने वाली देश की तीसरी कंपनी और पहला बैंक बन गया है। गत एक साल में बैंक का शेयर 31% चढ़ा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज फिलहाल देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका मूल्यांकान ₹9.38 लाख करोड़ रुपए है। टीसीएस ₹8.23 लाख करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर है।