
भारत-बांग्लादेश के बीच जारी दो मैचों की टैस्ट श्रृंखला के पहले मैच की पहली पारी में भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने अपने नाम दो रिकॉर्ड दर्ज कर लिए। पहला रिकॉर्ड, उन्होंने अपना दोहरा शतक छक्के के साथ पूरा किया, इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले रोहित शर्मा के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। दूसरा, उन्होंने अपनी 12वीं टैस्ट पारी में दूसरा दोहरा शतक जड़ कर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने यह उपलब्धि 13 पारियों में हासिल की थी।