दिल्ली में लगेंगे प्यूरीफाइंग टावर

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि दिल्ली के लोग प्रदूषण से बेहद परेशान हैं। दिल्ली का वायु सूचकांक आज भी 600 के स्तर से ज्यादा था, ऐसे में लोग कैसे इस जहरीली हवा में सांस लेंगे। न्यायालय ने केंद्र सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द दिल्ली में एयर प्यूरीफाइंग टावर लगवाने का खाका तैयार करें। साथ ही न्यायालय ने कहा अगर सम-विषम में किसी को भी छूट न दी जाए तो यह योजना काम कर सकती है।