
असुस (Asus) कंपनी का एक नया स्मार्टफोन ROG-2 अब भारत में उपलब्ध है। इसका वजन 240 ग्राम का है। इसका डिजाइन वही पुराना है, लेकिन यह पहले से बड़ा और मजबूत है। इसमें एल्यूमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और डिजाइन ग्लास मेटल सैंडविच का है। रियर पैनल फिसलन वाला है, लेकिन इसके साथ दिया गया केस अच्छी पकड़ देता है। रियर पैनल पर कर्व्ड ग्लास है, इस वजह से पकड़ने में आसानी होती है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। भारत में इसकी कीमत ₹37,999 से शुरू है। इस मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज है। दूसरे मॉडल में 8GB रैम के साथ 512GB मेमोरी दी गई है, जिसकी कीमत ₹59,999 रुपये है।