भारत में वोड़ाफोन-आइड़िया बंद होने के कगार पर

भारत में वोड़ाफोन का व्यापार खत्म होने के आसार नज़र आ रहे हैं। वोड़ाफोन के सीईओ के अनुसार स्थिति बेहद ही नाज़ुक है। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार वोड़ाफोन-आइड़िया को कुल ₹28,309 करोड़ स्पैक्ट्रम शुल्क के रूप में भारत सरकार को जमा करने हैं। यदि उसे कोई रियायत नहीं मिलती है, तो भारत में उसके व्यापार को खतरा हो सकता है। ह्रा