
महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त उथल-पुथल मची हुई है। राज्यपाल ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी है। शिवसेना ने सरकार गठन के लिए पर्याप्त समय न देने पर राज्यपाल के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। शिवसेना ने राज्यपाल से सरकार गठन के लिए 48 घंटे का समय माँगा था, जिसे उन्होंने नकारते हुए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को बहुमत के लिए न्यौता दे दिया था।