प्याज़ का अब होगा आयात

हर घर में बनने वाली सब्जी का स्वाद बढ़ाने वाला प्याज़, आज लोगों को अपनी बढ़ती कीमतों से रूला रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने एक ट्वीट करके यह बताया कि सरकार प्याज़ की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए 1 लाख टन प्याज़ का आयात करेगी। पासवान ने बताया कि ‘एमएमटीसी’ 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच प्याज़ आयात करेगी और ‘नैफेड’ को पूरे देश में इसका वितरण करने की जिम्मेदारी दी गई है।