
अयोध्या मामले पर एतिहासिक फैसले के बाद सड़क पर निकलकर माहौल खराब करने में नाकाम लोग सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर अपनी खीझ मिटा रहा हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर विवादित बयानबाज़ी करने पर 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरी ओर ड़यूटी के दौरान व्हॉट्सऐप इस्तेमाल करने पर मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।